क्या दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 15 मिनट में पहुंचना होगा अब मुमकिन? गडकरी का बड़ा ऐलान!

दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम एक पुरानी और बड़ी समस्या रही है। खासतौर पर दिल्ली से गुरुग्राम के बीच रोजाना लाखों लोग आवाजाही करते हैं, जिससे सड़कें अक्सर जाम रहती हैं। अब केंद्र सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में बड़ी पहल करने जा रही है।

टनल रोड से सिर्फ 15 मिनट में तय होगा सफर
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली से गुरुग्राम के बीच एक टनल सड़क (surang road) बनाने की योजना पर काम कर रही है। यह सुरंग दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी।
गडकरी ने बताया कि इस टनल के बन जाने से दिल्ली से गुरुग्राम तक की यात्रा में लगने वाला समय घटकर मात्र 15 मिनट रह जाएगा, जो अभी औसतन 1 घंटे तक का होता है।

बजट और उद्देश्य
इस परियोजना के लिए परिवहन मंत्रालय के पास करीब 30 से 40 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
इस टनल का मुख्य उद्देश्य है:

  • दिल्ली-गुरुग्राम ट्रैफिक को कम करना
  • यात्रा का समय घटाना
  • वायु प्रदूषण में कमी लाना

अभी क्या चल रहा है काम?
गडकरी ने बताया कि अभी इस प्रोजेक्ट पर अध्ययन (feasibility study) शुरू किया गया है। इसके बाद निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। यह परियोजना न सिर्फ दिल्ली और गुरुग्राम के यात्रियों के लिए राहत भरी होगी, बल्कि NCR की ट्रैफिक व्यवस्था और पर्यावरण सुधार में भी बड़ा योगदान देगी।

More From Author

वनतारा से प्रेरित… अब गुरुग्राम में होगा जंगल का चमत्कार!

टॉफी के बहाने ले गया बच्चा… लेकिन असली मकसद जानकर रूह कांप उठेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *