गुरुग्राम: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित घर के बाहर हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव और आदित्य के रूप में हुई है। इन्हें दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके से दबोचा गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं। फिलहाल स्पेशल सेल इनसे पूछताछ कर रही है ताकि फायरिंग के पीछे की असली साजिश का पता लगाया जा सके।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इससे पहले, शुक्रवार तड़के पुलिस ने इस मामले में शामिल एक और हमलावर इशांत गांधी उर्फ इशु को फरीदपुर गांव में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान इशांत के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके अलावा, पुलिस ने इस मामले में जतिन नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जतिन फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी का रहने वाला है और वह बाइक टैक्सी सेवा से जुड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, 17 अगस्त को जतिन ने गुरुग्राम सेक्टर-57 में एल्विश के घर पर गोलीबारी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी।
फायरिंग की पूरी घटना
घटना रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। दो नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने एल्विश यादव के घर के बाहर आकर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश बाइक पर आते हैं और दूर से फायरिंग शुरू कर देते हैं। कुछ सेकंड बाद, उनमें से एक आरोपी मेन गेट पर झुककर अंधाधुंध गोलियां चलाता है। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो जाते हैं।
उस समय एल्विश यादव घर पर नहीं थे। हालांकि, उनके परिवार के कुछ सदस्य घर के अंदर मौजूद थे, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
भाऊ गिरोह ने ली थी जिम्मेदारी
इस गोलीबारी के बाद भाऊ गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस की स्पेशल सेल फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
