फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी से हुक्का चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी किए गए हुक्के और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

17 अक्टूबर को हुई थी वारदात
यह चोरी की घटना 17 अक्टूबर 2025 को फर्रुखनगर स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी में हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने एजेंसी से कई हुक्के चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना फर्रुखनगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- धीरज (28) निवासी गांधीनगर, गुरुग्राम
- सचिन (29) निवासी फर्रुखनगर, गुरुग्राम
के रूप में हुई है।
नशे की लत में करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में पांच अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात भी कबूल की है।
दोनों आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार:
- आरोपी सचिन पर पहले से मारपीट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं।
- वहीं धीरज पर भी मारपीट और हत्या के प्रयास से जुड़े तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
बरामद किए गए सामान के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
