गुरुग्राम में युवक पर जानलेवा हमला… रंजिश का कारण जानकर चौंक जाएंगे!

गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना पुलिस ने गाड़ौला खुर्द गांव में रंजिश के चलते युवक पर मारपीट और चाकू से हमला करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

मामला
प्रताप नगर निवासी पीड़ित उज्जवल ने शिकायत में बताया कि 7 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे वह किसी काम से गाड़ौला खुर्द गांव गए थे। जीएवी स्कूल के पास दोस्तों से बातचीत के दौरान आकाश, लकी और सद्दाम वहां पहुंचे और बहस करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट की और चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस जांच में खुलासा:
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता और आरोपित आपस में दोस्त हैं। 6 जून को सभी ने शराब पार्टी की थी, इसी दौरान कहासुनी हो गई। गुस्से में शिकायतकर्ता ने आकाश की मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। इसी रंजिश के चलते अगले दिन हमला किया गया।

आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

More From Author

साइबर सिटी में सीवेज स्लज से बनेगी कंप्रेस्ड बायोगैस, जीएमडीए ने शुरू किया प्रोजेक्ट

गुरुग्राम में 6-लेन रोड प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा फैसला… ठेकेदार के लिए काउंटडाउन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *