क्या ट्रैफिक से राहत अब सच बनने वाली है? GMDA ने शुरू की अहम तैयारी

GMDA ने सेक्टर 81–95 में लगभग 55 किलोमीटर और सेक्टर 99–115 में 35 किलोमीटर नई सर्विस रोड विकसित करने का प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए अथॉरिटी ने ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार (GPR) और टोपोग्राफिकल सर्वे कराने के लिए एक कंसल्टेंट भी हायर किया है, ताकि इलाके के मौजूदा भू-स्तर, जमीन के अंदर मौजूद यूट‍िलिटीज़ और सड़क निर्माण की तकनीकी जरूरतों का सटीक आकलन किया जा सके।

सर्वे रिपोर्ट को आधार मानकर आगे डिटेल्ड एस्टीमेट तैयार किए जाएंगे और फिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सेक्टर 68–80 में भी तेजी से काम: 45 KM सर्विस रोड की तैयारी
GMDA सेक्टर 68–80 में लगभग 45 किलोमीटर सर्विस रोड बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट का एस्टीमेट तैयार हो चुका है और फिलहाल रिव्यू प्रक्रिया में है। विभाग के अनुसार दिसंबर तक टेंडर जारी होने की संभावना है।

जहां भी जमीन और स्थान उपलब्ध होगा, अथॉरिटी निर्माण कार्य में सरफेस ड्रेन और फुटपाथ भी शामिल करेगी, ताकि पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सड़क की उपयोगिता दोनों बढ़ सके।

23 KM सर्विस रोड बनकर तैयार, 3 KM पर काम शुरू
GMDA सेक्टर 68–80 में पहले से ही सर्विस रोड निर्माण पर काम कर रहा है और अब तक 23 किलोमीटर रोड पूरी कर ली गई है। वहीं, 3 किलोमीटर अतिरिक्त हिस्से पर जल्द निर्माण शुरू होगा।
नई सर्विस रोड बनने से ट्रैफिक फ्लो में सुधार, मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति कम होने और रोज़ाना आने-जाने वालों के लिए सफर और आसान होने की उम्मीद है।

GMDA का लक्ष्य: सुरक्षित और सुगम शहर

GMDA के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ के अनुसार, इन सभी प्रयासों का उद्देश्य गुरुग्राम के सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाना, कनेक्टिविटी बढ़ाना और यात्रियों को सुरक्षित, सहज और बेहतर मोबिलिटी प्रदान करना है।

More From Author

कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला… आखिर किसकी थी दुश्मनी?

चौपाटी मार्केट में चला ऑपरेशन… देखते ही देखते ढाबे और ठेले हुए गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *