भाई को कुछ हुआ है, ये सुनते ही दौड़ा… और फिर चली गोली…

गुरुग्राम जिले के लांगड़ा गांव में बुधवार रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। हार्ट अटैक की सूचना पर चचेरे भाई को देखने दौड़े पुलिसकर्मी के हाथ से अचानक चली गोली ने दो घरों का चिराग बुझा दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लांगड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय शक्ति सिंह हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और इस समय नूंह जिले में जिला जज के गनमैन के रूप में तैनात थे। बुधवार रात वह ड्यूटी से लौटने के बाद घर पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे।

इसी दौरान खेतों में काम कर रहे उनके चाचा रामपाल के बेटे नवीन की सीने में तेज़ दर्द उठा — परिवारवालों ने आशंका जताई कि यह हार्ट अटैक हो सकता है। जैसे ही यह बात शक्ति को पता चली, वे बिना देरी किए नवीन की ओर दौड़े… लेकिन घर के मुख्य गेट पर उनका पैर फिसल गया।

हादसे का दर्दनाक मोड़ तब आया जब फिसलते वक्त शक्ति के हाथ में मौजूद रिवॉल्वर से अचानक गोली चल गई — जो सीधे उनके सिर में जा लगी। वहीं, दूसरी ओर सीने में दर्द झेल रहे नवीन की हालत भी बिगड़ती चली गई।

परिजनों ने आनन-फानन दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को ही बचा नहीं पाया।

पुलिस ने माना – हादसा, जांच जारी
बिलासपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने पुष्टि की कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।

पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका बेटा शक्ति नियमित रूप से रिवॉल्वर की सफाई करता था। बुधवार रात भी वह ऐसा ही कर रहा था। नवीन की तबीयत की खबर सुनते ही वह दौड़ा, लेकिन जो हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था।

More From Author

8 अगस्त को गुरुग्राम के इन इलाकों में सब कुछ थम सकता है – जानिए क्यों?

गुरुग्राम की इन सड़कों पर होने वाला है कुछ बड़ा,जानिए कहां-कहां?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *