गुड़गांव से गुजरने वाली ट्रेनों में कोच बढ़े, यात्रियों को जुलाई में राहत

जुलाई में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गुड़गांव स्टेशन से होकर गुजरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त डिब्बे (कोच) जोड़ने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कोच यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 1 जुलाई से लेकर 2 अगस्त 2025 तक बढ़ाए गए हैं।

इससे खासतौर पर उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें टिकट बुकिंग में वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ता था।

इन ट्रेनों में बढ़े कोच:

बीकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (22471/22472)

  • बीकानेर से: 1 जुलाई – 31 जुलाई
  • दिल्ली सराय से: 3 जुलाई – 2 अगस्त
  • अतिरिक्त डिब्बे: 1 सेकंड एसी (2AC) + 2 थर्ड एसी (3AC)

चेतक एक्सप्रेस (दिल्ली सराय रोहिल्ला – उदयपुर)

  • दोनों दिशाओं में बढ़े कोच
  • अतिरिक्त डिब्बे: 1 सेकंड एसी + 2 थर्ड एसी

जनशताब्दी एक्सप्रेस (अजमेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला)

  • अतिरिक्त डिब्बा: 1 द्वितीय कुर्सीयान (2S)

सैनिक एक्सप्रेस (जयपुर – दिल्ली कैंट)

  • अतिरिक्त डिब्बा: 1 स्लीपर क्लास (SL)

डबल डेकर (जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला)

  • अतिरिक्त डिब्बा: 1 एसी चेयर कार

स्थानीय यात्रियों को फायदा
गुड़गांव व आसपास के इलाकों से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को इस फैसले से सीधा फायदा होगा। कोच की बढ़ोतरी से अब टिकट बुकिंग में वेटिंग लिस्ट की समस्या कम होगी और गर्मियों के सीज़न में यात्रा करना आसान होगा।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ये कोच अस्थायी रूप से जोड़े गए हैं और इनकी व्यवस्था जुलाई से अगस्त की शुरुआत तक ही रहेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC पर चेक कर लें।

More From Author

पॉलीथीन बेचने वालों पर टूटा मार्केट कमेटी का कहर, मंडी में मचा हड़कंप

प्रॉपर्टी टैक्स बचाने का मौका आपके फोन पर – मगर सिर्फ एक बार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *