गुरुग्राम पुलिस ने टायर-रिम चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले दो महीनों में गुरुग्राम में कुल 14 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर 2025 को पुलिस थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी कार, जो सी-ब्लॉक उदय नगर, सेक्टर-45 में खड़ी थी, उसके चारों टायर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। इस शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-40 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 05 दिसंबर 2025 को सेक्टर-49, गुरुग्राम से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- ऋषिकेश – निवासी सेक्टर-39, झाड़सा (CA छात्र)
- अर्जुन – निवासी गांव सिवाना, जिला झज्जर (वर्तमान झाड़सा निवासी, BA (LLB) छात्र, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय)
- पीयूष राणा – निवासी गांव जोधपुर, जिला पलवल (वर्तमान झाड़सा निवासी, B.Com छात्र, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी)
- तुषार कुमार – निवासी राजवाड़ा, जिला मुंगेर, बिहार (वर्तमान झाड़सा निवासी, B.Com छात्र, DSD कॉलेज गुरुग्राम)
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चारों बचपन के दोस्त हैं और एक ही स्कूल में साथ पढ़े हैं। सभी को पार्टी और क्लब का शौक था। घर से जेब खर्च कम मिलने पर उन्होंने चोरी की राह पकड़ ली।
आरोपी अर्जुन की मारुति फ्रॉन्क्स कार में सवार होकर रात के समय सेक्टरों और होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। मौका मिलते ही जैक और औजारों की मदद से कार के टायर और रिम निकालकर वाहन को ईंटों पर खड़ा कर देते थे और चोरी का सामान अपनी कार में डालकर फरार हो जाते थे।
पुलिस के अनुसार, गिरोह पिछले दो महीनों से सक्रिय था और अब तक गुरुग्राम में 14 टायर-रिम चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिनके अलग-अलग थानों में मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उनसे अन्य वारदातों, संभावित साथियों और चोरी के सामान की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
