घरेलू कलह और मानसिक तनाव ने ली एक ज़िंदगी, पुलिस जांच में जुटी
गुरुग्राम के सेक्टर 81 स्थित ग्रैंड फोर्ड इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 30 वर्षीय ऑटो ड्राइवर सत्यम चतुर्वेदी ने सड़क किनारे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से उसका ऑटो भी बरामद हुआ है और पेड़ से लटके हुए सत्यम का वीडियो भी सामने आया है।
पत्नी से झगड़े के बाद घर से निकला था सत्यम
पुलिस के मुताबिक, सत्यम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था और पिछले कुछ वर्षों से गुरुग्राम में रहकर ऑटो चला रहा था। शनिवार को उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा किया, जिसके बाद वह घर से अपनी ऑटो लेकर निकल गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।
वॉयस नोट में जताई आत्महत्या की मंशा
सत्यम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह उसे एक वॉयस नोट मिला, जिसमें सत्यम ने आत्महत्या करने की बात कही थी। मैसेज में लिखा था, “मैं जीना नहीं चाहता, मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।” उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसके इस कदम के लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए।
दोस्तों को दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं टला हादसा
सत्यम ने आत्महत्या से पहले कुछ ऑटो ड्राइवर दोस्तों को भी अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बताया था। उसने रस्सी भी दिखाते हुए आत्महत्या की बात कही थी। दोस्तों ने उसकी बात को गंभीरता से लेते हुए रस्सी छीन ली थी, लेकिन वे नहीं समझ पाए कि वह वास्तव में आत्महत्या कर लेगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पेड़ से लटकती लाश देखी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से सत्यम की ऑटो भी बरामद की गई है।
