गुरुग्राम। सेक्टर-56 में गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक रितिक की पिटाई करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में पुलिस युवक रितिक को भी गिरफ्तार कर चुकी थी। बाद में सभी आरोपियों को जमानत मिल गई।

एप के टास्क से शुरू हुआ मामला
न्यू कॉलोनी का रहने वाला रितिक (29) एक ऐप से टास्क पूरा कर रहा था। टास्क था– चिकन मोमोज खाना। सेक्टर-56 में उसने मोमोज तो खरीदे, लेकिन सारे खत्म नहीं कर पाया, तो बचा हुआ हिस्सा उसने वहीं खड़ी एक बेसहारा गाय को खिला दिया।
इसका वीडियो वायरल हुआ तो मामला बढ़ गया और पुलिस हरकत में आई।
रितिक पर धार्मिक भावना भड़काने का केस

हिंदू संगठन के चमन खटाना की शिकायत पर पुलिस ने रितिक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने और पशु को अनहाइजेनिक सामान खिलाने का केस दर्ज किया। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी जब्त किया था।
मारपीट करने वाले 5 लोग गिरफ्तार
रितिक के पिता ने बेटे के साथ मारपीट और धमकी की शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने निम्न आरोपियों को अरेस्ट किया:
- चमन खटाना (45) – पटेल नगर
- रोहित (29) – बार गुर्जर
- ललित (25) – बुलंदशहर, वर्तमान में मारुति कुंज
- तेशव (22) – ज्योति पार्क
- आयुष्मान (20) – न्यू पालम विहार
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया, बाद में जमानत मिल गई।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी ऐसा काम न करें जिससे सामाजिक माहौल खराब हो।
