kuda udhan

गुरुग्राम में ‘कचरा आपदा’! सिस्टम फेल, अब इमरजेंसी एक्शन में उतरे अधिकारी

गुरुग्राम के कई इलाकों में दो महीने से घरों से कूड़ा नहीं उठ रहा। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर अब लोगों की सेहत और सहनशीलता, दोनों पर भारी पड़ रहे हैं। हालात बिगड़ते देख नगर निगम ने अब कमर कस ली है और पूरे शहर में साफ-सफाई का बड़ा अभियान शुरू कर दिया है।

अब कौन उठाएगा कूड़ा? निगम की नई रणनीति

  • नगर निगम ने सभी जोनल अधिकारियों को फील्ड में उतार दिया है।
  • हर अधिकारी को हर दिन कूड़ा उठवाना होगा
  • और उसी दिन सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट भेजनी होगी।
  • साथ में स्थल की तस्वीरें भी अनिवार्य होंगी।

जिम्मेदारी की निगरानी के लिए अडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव को इंचार्ज बनाया गया है।


254 कूड़ा हॉटस्पॉट्स चिन्हित
नगर निगम ने शहर में 254 ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां पर नियमित रूप से कूड़ा फेंका जा रहा है या जमा हो रहा है। इन सभी पॉइंट्स की निगरानी के लिए:

  • जॉइंट कमिश्नर
  • एग्जिक्यूटिव इंजीनियर
  • एसडीओ और जेई को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

QRT टीम – 24×7 ऑन ड्यूटी
नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी गठित की है, जो दिन-रात एक्टिव रहेगी:

  • किसी भी माध्यम से मिलने वाली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
  • कूड़ा हटवाकर तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

शिकायत कहाँ करें?
यदि आपके क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठ रहा या गंदगी फैली है, तो आप सीधे कॉल सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं:
टोल फ्री नंबर: 1800-180-1817

1200 टन कूड़ा हर दिन !
शहर से रोजाना करीब 1200 टन कूड़ा निकलता है, लेकिन पिछले 2 महीने से इसकी उठान नहीं हो पा रही है। वजह है — सरकार की ओर से भेजे गए कूड़ा प्रबंधन प्लान की मंजूरी का इंतजार।

More From Author

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ऐसा चला ‘डंडा’, कांप उठे गुरुग्राम के ड्राइवर!

साइबर सिटी या स्विमिंग पूल? गुरुग्राम में रिकॉर्ड बारिश से हाहाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *