माफ़ी मांगनी पड़ी थी… अब मौत मिली जानिए हत्या की पूरी कहानी!

पुलिस थाना बिलासपुर की टीम को दिनांक 20 जुलाई 2025 को एक दर्दनाक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि गाँव कलवाड़ी (KMP के नजदीक) एक मासूम बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में फिंगरप्रिंट, एफएसएल (FSL) और सीन-ऑफ-क्राइम टीमों को मौके पर बुलाया गया, साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक कैंची भी बरामद की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी, गुरुग्राम भेज दिया गया।


पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
घटनास्थल पर मृतक आशीष के पिता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, उनका परिवार मूल रूप से फतेहपुर गांव में किराए पर रह रहा है और पति-पत्नी दोनों पथरेड़ी स्थित एक डिलीवरी कंपनी में कार्यरत हैं। 19 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे जब पत्नी कंपनी से घर लौटी, तो आशीष घर पर नहीं मिला। उन्होंने सोचा कि वह बच्चों के साथ खेल रहा होगा। उसी रात आशीष के पिता दोबारा ड्यूटी पर चले गए।
20 जुलाई की सुबह जब आशीष के पिता घर लौट रहे थे, तो कलवाड़ी बस स्टैंड पर उन्हें एक बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे आशीष के रूप में की। शव पर छाती और माथे पर गहरे घाव थे।


पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि दो महीने पहले उनके मोबाइल फोन की चोरी हुई थी, जो उनके बेटे आशीष ने पड़ोस के एक नाबालिग लड़के के पास देखा था। बाद में उन्होंने वह फोन उस लड़के से वापस ले लिया था। इस घटना को लेकर आरोपी नाबालिग ने रंजिशवश आशीष की हत्या कर दी।


पुलिस ने नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना बिलासपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 जुलाई को ही गांव कलवाड़ी, जिला नूंह से नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने रंजिश में आकर आशीष को घर से दूर ले जाकर कैंची से 18-20 वार किए और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस द्वारा नाबालिग को नियमानुसार किशोर न्यायालय (Juvenile Court) में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।

More From Author

3 लाख गाड़ियों वाला हाईवे अब ऐसा दिखेगा… जानिए क्या है प्लान!

सीडी चौक पर खुदाई बनी खतरा! NHAI ने जीएमडीए पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *