गुरुग्राम शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने सख्त अभियान चलाया हुआ है। 1 अगस्त से 21 अगस्त तक सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारों, ग्रीन बेल्ट, खाली भूमि, नालों आदि में कचरा, मलबा और सेप्टेज वेस्ट डालने वालों पर निगम की टीम ने 54 उल्लंघनकर्ताओं पर 10.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही कई वाहनों को भी जब्त कर लिया गया।

अतुल कटारिया चौक पर टैंकर जब्त
गुरुवार को इस अभियान में निगम पार्षद भी शामिल हुए। निगम पार्षद अनूप सिंह ने अतुल कटारिया चौक पर एक व्यक्ति को टैंकर के माध्यम से सेप्टेज वेस्ट डालते हुए देखा। उन्होंने तुरंत टीम को मौके पर बुलाया और वाहन जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
अवैध अतिक्रमण पर भी चला बुलडोज़र
नगर निगम की टीम ने सिरहौल सेक्टर-18 सहित आसपास के क्षेत्रों में रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा शेड, खोखे आदि हटाए। अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया गया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपने सामान को दुकान परिसर से बाहर न फैलाएं।
निगम का सख्त रुख
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि
“अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”
