इन बाइकों पर टूटा पुलिस का कहर… आखिर किस गलती की ऐसी कीमत?

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट और अन्य मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया है। विशेष ड्राइव के तहत 1 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक कुल 104 वाहनों के चालान किए गए, जिनसे 10 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यह कार्रवाई उन दोपहिया चालकों के खिलाफ की गई जो अपनी बाइकों में मॉडिफाइड पटाखा साइलेंसर, नॉन-फंक्शनल एग्ज़ॉस्ट, या प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करके तेज़ धमाके जैसी आवाज़ पैदा करते हैं और आमजन को परेशान करते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह ध्वनि प्रदूषण बढ़ाकर कानूनन अपराध भी बन जाता है।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाना और हादसों में कमी लाना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे गैर-जिम्मेदार चालकों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान आगे भी समय-समय पर चलाया जाता रहेगा।

More From Author

गुरुग्राम में विजिलेंस अफसर बताकर वसूली…पुलिसकर्मियों को ही बना रहे थे शिकार

गुरुग्राम में खुला टेस्ला का पहला सेंटर… लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज़ अभी बाकी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *