ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर टूटा पुलिस का कहर… आंकड़े कर देंगे हैरान!

सुरक्षित यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने शहर और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 24 दिनों का विशेष अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में चले इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस टीमों ने सख्ती से निगरानी की।

अभियान के दौरान गलत लेन में गाड़ी चलाने और अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 630 चालान जारी किए गए। इन चालानों से पुलिस ने ₹33,63,000 का जुर्माना वसूला।

हादसों को रोकना मुख्य लक्ष्य
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गलत लेन ड्राइविंग शहर में सड़क हादसों का बड़ा कारण है। अचानक लेन बदलने से गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं, इसलिए इस अभियान को विशेष रूप से लागू किया गया।

जागरूकता भी साथ-साथ
कार्रवाई के साथ पुलिस ने ट्रक ड्राइवरों, कंपनी ड्राइवरों, बस और ऑटो चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए। इनमें उन्हें लेन ड्राइविंग और यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

तकनीक से निगरानी
पुलिस ने बताया कि लेन मार्किंग स्पष्ट होने के बावजूद कई वाहन चालक नियम तोड़ते हैं। ऐसे चालकों पर तकनीकी निगरानी और फील्ड टीमों के जरिए कड़ी कार्रवाई जारी है।

पुलिस की अपील
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि लेन ड्राइविंग का पालन करने से सड़क हादसों में कमी आती है और शहर का ट्रैफिक सुगम बनता है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा में सहयोग दें।

More From Author

गुरुग्राम में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, सप्लायर समेत दो आरोपी गिरफ्तार

थार मालिक की चुप्पी आखिर क्यों टूटी? डीजीपी को भेजा नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *