गुरुग्राम में साफ़-सफ़ाई को लेकर मंथन… अंदरखाने क्या तय हुआ?

नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा के कार्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें नगर निगमायुक्त प्रदीप दहिया अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य फोकस था – शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाना, कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करना और सीवरेज समस्याओं का स्थायी समाधान।

डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण योजना को मिली राज्य सरकार से मंजूरी
बैठक में सबसे अहम जानकारी यह रही कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण योजना को राज्य सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। नगर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और दिसंबर से पहले योजना को लागू करने का लक्ष्य है। फिलहाल चारों जोन में अलग-अलग एजेंसियों को यह कार्य सौंपा गया है, और उन्हें वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।


राजेन्द्र पार्क और कॉलोनियों की सीवरेज समस्या का समाधान जल्द
बैठक में बताया गया कि राजेन्द्र पार्क और आस-पास की कॉलोनियों में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्या का स्थायी हल निकालने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इसके तहत सराय अलावर्दी से लेकर जहाजगढ़ एसटीपी तक नई बड़ी सीवरेज लाइन डाली जाएगी। अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

रोड स्वीपिंग मशीनों की निगरानी अब जनता के लिए ओपन
नगर निगम ने रोड स्वीपिंग मशीनों की निगरानी प्रणाली को अब जनता के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब शहरवासी भी इन मशीनों की गतिविधियों को रियल-टाइम में देख सकेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और सफाई की गुणवत्ता में सुधार होगा।

हर वार्ड में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
बैठक में मौजूद निगम पार्षदों ने निर्णय लिया कि हर पार्षद सप्ताह में एक दिन अपने वार्ड में नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाएंगे। यह कदम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगा और जन-सहभागिता को नई दिशा देगा।

मेयर और निगमायुक्त की स्पष्ट प्राथमिकता: व्यवस्थित सफाई और संसाधनों की उपलब्धता
मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डोर-टू-डोर कचरा उठान को समयबद्ध और व्यवस्थित बनाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी दोहराया कि सफाई कर्मियों को पर्याप्त उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

वहीं, निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम का मकसद है कि हर नागरिक को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। सभी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि लोगों को सीधा लाभ मिल सके।


More From Author

हर किसी को चाहिए बस एक क्लिक… और वापस मिल सकता है गुम हुआ मोबाइल!

गैंगस्टर-सिंडिकेट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गृह मंत्रालय और SG को भेजा नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *