गुरुग्राम में काली स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी, डैश कैम में कैद हुई पूरी घटना

गुरुग्राम शहर में एक बार फिर सड़क पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। काली रंग की फूलों से सजी स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने गुरुवार रात न केवल रॉन्ग साइड ड्राइविंग की, बल्कि सामने से आ रही एक कार को रोककर उसके चालक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरा घटनाक्रम पीड़ित की कार में लगे डैश कैम में रिकॉर्ड हो गया है।

फूलों से सजी स्कॉर्पियो रॉन्ग साइड से दौड़ाई

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काली स्कॉर्पियो के बोनट पर बड़ी फूलों की माला लगी हुई है, जिससे प्रतीत होता है कि वाहन किसी शादी या समारोह से जुड़ा हुआ था। लेकिन ड्राइवरों ने लापरवाही दिखाते हुए कार को रॉन्ग साइड पर तेज रफ्तार से दौड़ाया।

कार रोककर गालियां दीं, जान से मारने की धमकी

पीड़ित समर्थ माथुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रॉन्ग साइड से आ रही स्कॉर्पियो अचानक उनकी कार के सामने आकर रुक गई। उसके बाद दो युवक गाड़ी से उतरे और गाली-गलौज करते हुए उन्हें कार से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। युवकों का व्यवहार इतना आक्रामक था कि समर्थ को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ। लगातार धमकियों के बीच उन्होंने डिवाइडर के किनारे-किनारे कार निकालकर खुद को बचाया।

पुलिस को भेजा वीडियो, नहीं मिला जवाब

समर्थ माथुर ने घटना का वीडियो गुरुग्राम पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वीडियो में स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट, फूलों की सजावट और युवकों की पूरी हरकत साफ तौर पर दिखाई दे रही है। हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग गुरुग्राम की सड़कों पर बढ़ती लापरवाही और बदमाशी को लेकर चिंता जता रहे हैं

More From Author

गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक की पिटाई, पुलिस ने हिंदू संगठन के 5 लोग दबोचे

सोहना–गुरुग्राम रूट पर गुरुगमन सिटी बस सेवा बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *