गुरुग्राम में बड़ी आग! DLF के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में 60 AC यूनिट्स जलकर खाक

गुरुग्राम। सेक्टर-93 स्थित DLF के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट गार्डन सिटी एन्क्लेव में देर रात लगी आग ने अफरा-तफरी मचा दी। यह आग तीसरी मंजिल पर बने उस फ्लैट में लगी, जहां इंस्टॉलेशन के लिए नई AC यूनिट्स का बड़ा स्टॉक रखा गया था।

मानेसर और सेक्टर-37 से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ पहुंचीं

आग की लपटें देखते ही आसपास के लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी।
मानेसर फायर स्टेशन से दो और सेक्टर-37 से एक गाड़ी मौके पर पहुंची। टीम ने करीब दो घंटे के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया।

60 AC जलकर राख, 300 यूनिट्स बचाईं

फायर स्टेशन ऑफिसर ललित कुमार ने बताया कि आग AC यूनिट्स स्टोर किए गए हिस्से में लगी थी।
तेजी से फैलती आग ने देखते ही देखते—

  • 60 नई AC यूनिट्स को पूरी तरह जला दिया
  • जबकि 300 से ज्यादा यूनिट्स समय रहते बचा ली गईं

सौभाग्य से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग का कारण स्पष्ट नहीं, शॉर्ट सर्किट की आशंका

फायर विभाग के अनुसार आग के सही कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रिक उपकरण के चालू छोड़े जाने की तरफ इशारा करता है।

कई लाख रुपये का नुकसान

निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के डेवलपर ने फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है,
लेकिन जल चुकी यूनिट्स की संख्या को देखते हुए नुकसान कई लाख रुपये से कम नहीं माना जा रहा।

फायर विभाग ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा के निर्देश दिए

घटना के बाद फायर विभाग ने साइट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को दोबारा जांचने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

More From Author

सैक्टर 56 होटल में विदेशी मुद्रा एक्सचेंज के बहाने 23 लाख रुपये लूटे गए, 4 गिरफ्तार

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो पर बड़ा यू-टर्न… दूसरे चरण को लेकर आया नया फैसला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *