Gurugram Accident: सोहना रोड पर ट्रक ने ऑटो को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सोहना रोड पर टिकरी एग्जिट पॉइंट के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो ट्रक में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता रहा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाया, लेकिन तब तक ऑटो में सवार दोनों युवक ट्रक के पहियों के नीचे आ चुके थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान
इस हादसे में मृतकों की पहचान पानीपत निवासी 48 वर्षीय अशोक कुमार और बिहार के मधुबनी निवासी 26 वर्षीय वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वीरेंद्र कुमार ऑटो चला रहा था, जबकि अशोक कुमार गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और ड्यूटी पर जा रहे थे।

ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त, ट्रक जब्त
हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही इस हादसे की वजह मानी जा रही है। मामले की जांच जारी है।

More From Author

अब फर्रूखनगर नहीं, कहलाएगा श्री राम नगर!

रजत जयंती कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति का बड़ा बयान, देश के भविष्य से जुड़ी अहम बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *