ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ऐसा चला ‘डंडा’, कांप उठे गुरुग्राम के ड्राइवर!

गुरुग्राम की सड़कों पर नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं! यातायात नियमों की अनदेखी करने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में एक हफ्ते की कार्रवाई में 16,000 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए और जुर्माने के रूप में ₹2 करोड़ से अधिक वसूले गए।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक विशेष अभियान चलाया, जिसमें कुल 16,316 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान कुल ₹2,02,29,500 का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा बढ़ाने और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाया गया था। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

विभिन्न उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई (डेटा ब्रेकडाउन):

उल्लंघन का प्रकारचालान की संख्या
गलत दिशा में वाहन चलाना2407
रोड मार्किंग की अनदेखी1835
पीछे बैठने वाले द्वारा हेलमेट न पहनना1418
लेन बदलने में लापरवाही744
बिना सीट बेल्ट844
चालक द्वारा हेलमेट न पहनना983
शराब पीकर वाहन चलाना357
गलत पार्किंग693
खतरनाक यूटर्न523
ट्रिपल राइडिंग227
ओवरस्पीड90
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग103

पुलिस का संदेश:
जो भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमारा उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। – डॉ. राजेश मोहन, डीसीपी (यातायात)

More From Author

गुरुग्राम में अफसरों की बढ़ी धड़कनें – निगमायुक्त ने कसा शिकंजा !

kuda udhan

गुरुग्राम में ‘कचरा आपदा’! सिस्टम फेल, अब इमरजेंसी एक्शन में उतरे अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *