गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के एक होटल में विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने आए व्यक्ति से 23 लाख 48 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना 1 दिसंबर की दोपहर हुई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।

26 हजार अमेरिकी डाॅलर बदलने के लिए बुलाया गया
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पीड़ित फॉरेक्स एक्सपोर्ट करेंसी एक्सचेंज में कार्यरत है। उसने बताया कि एक व्यक्ति ने 1 दिसंबर को दोपहर में उसे 26 हजार अमेरिकी डाॅलर बदलने के लिए बुलाया था।
कमरे में ही बंद कर लूटा गया
पीड़ित और उसका साथी बाइक से सेक्टर 57 स्थित आशियान एलाइट होटल पहुंचे। यहां चार आरोपितों ने पिस्टल के बल पर उनके बैग से 23 लाख 48 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और बाइक लूट ली। इसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर दिया गया, हाथ बंधे और मुंह पर टेप लगा दी गई। होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पहले से जानते थे एक-दूसरे को
जांच के दौरान सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच ने तकनीकी माध्यम से आरोपितों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपित हैं – मो. तालीम (उत्तर प्रदेश, शामली), पम्मी (हरियाणा, जींद), रोहित और नवीन। मो. तालीम को गुरुग्राम से और बाकी तीनों को जींद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और इनका एक अन्य साथी विदेश में रहता है।
पम्मी के नाम दर्ज हैं कई मामले
आरोपितों की पूछताछ और आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि पम्मी दिल्ली के मोहन गार्डन में 2025 में हुई हत्या के मामले में नामजद है। इसके अलावा पम्मी, रोहित और तालीम के खिलाफ हरियाणा, यूपी और दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, लूटपाट, छीनाझपटी, आर्म्स एक्ट और डकैती के मामले दर्ज हैं।
आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया
पुलिस ने बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपितों से उनके अन्य साथियों, लूटी गई नकदी, सामान और वारदात में इस्तेमाल हथियारों की जानकारी जुटाई जाएगी।
