पॉलीथीन बेचने वालों पर टूटा मार्केट कमेटी का कहर, मंडी में मचा हड़कंप

गुरुग्राम में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वालों पर खांडसा मंडी में सख्त कार्रवाई की गई है। मार्केट कमेटी के सहायक सचिव सुखबीर के नेतृत्व में मंडी के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लास्टिक का गैर-कानूनी उपयोग करने वालों के खिलाफ कुल ₹63,000 के चालान काटे गए।

छापेमारी की खबर फैलते ही मंडी में अफरातफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदारों ने चालान से बचने के लिए दुकानें बंद कर दीं, जबकि कुछ ने मार्केट कमेटी के कर्मचारियों पर नाराजगी भी जाहिर की।

दुकानदारों को किया गया पहले से जागरूक
मार्केट कमेटी ने पहले ही मंडी में मुनादी और सूचना बोर्डों के माध्यम से सभी आढ़तियों, व्यापारियों, रिटेलर्स और फुटकर विक्रेताओं को यह स्पष्ट कर दिया था कि मंडी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग व बिक्री अवैध है।

साथ ही यह भी हिदायत दी गई थी कि कोई भी विक्रेता किसी प्रकार के दबाव में आकर मान्य या प्रतिबंधित प्लास्टिक को तय रेट से अधिक कीमत पर ना खरीदे।

अवैध वसूली की सूचना दें
मार्केट कमेटी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति दबाव बनाकर अवैध वसूली या प्रतिबंधित सामान की बिक्री करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत मार्केट कमेटी कार्यालय या नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज करवाई जाए।

More From Author

गुरुग्राम में जल्द खुलने वाला है ऐसा थीम पार्क, जो अब तक सिर्फ विदेशों में देखा होगा!

गुड़गांव से गुजरने वाली ट्रेनों में कोच बढ़े, यात्रियों को जुलाई में राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *