NH-48 पर देर रात बड़ा हादसा:पिकअप की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत

गुरुग्राम में रविवार रात दिल्ली–जयपुर NH-48 पर मानेसर सेक्टर-8 कट के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से नाहरपुर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान अंकुश पाल (24) निवासी पुरवा नया, औरया (यूपी) और विकास बाबू (20) निवासी बीना, इटावा (यूपी) के रूप में हुई है। दोनों मानेसर की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।

हेलमेट पहने थे, लेकिन प्रभाव बेहद गंभीर था
पुलिस के अनुसार दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ और टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक धीमा हो गया।

आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही आईएमटी मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैफिक को हटवाया और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा।

कंपनी से लौटते समय हुआ हादसा
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों युवक अपनी शिफ्ट पूरी कर घर लौट रहे थे। पिकअप वैन ने पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

फरार चालक पर केस दर्ज
पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

More From Author

75% चौराहों पर पीक आवर में जाम… आखिर कहाँ फंस रहा है गुरुग्राम?

NH-48 बना डेथ हाईवे! गुरुग्राम में मिले 31 ब्लैक स्पॉट, 377 मौतें—रात में सफर खतरे से भरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *