मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर निर्विरोध चुने गए, मेयर गुट रहा दूर

चुनाव निर्विरोध, लेकिन सस्पेंस बना रहा
मानेसर नगर निगम में मंगलवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए हुए चुनाव में दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। सीनियर डिप्टी मेयर के लिए प्रवीण यादव और डिप्टी मेयर के लिए रीमा चौहान को चुना गया।

प्रवीण यादव के नाम का प्रस्ताव मनोज यादव ने रखा जबकि समर्थन दयाराम पार्षद ने दिया। वहीं, रीमा चौहान के लिए रिपु शर्मा ने प्रस्ताव रखा और कंवरपाल ने समर्थन किया।

चुप्पी ने बनाए रखा सस्पेंस
चुनाव प्रक्रिया के दौरान दिलचस्प स्थिति बनी रही क्योंकि पार्षदों ने आखिरी वक्त तक यह साफ नहीं किया कि वे किस उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। इस स्थिति ने चुनाव को और भी रोचक बना दिया।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही
चुनाव प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुई। नगर निगम कार्यालय में केवल चुने हुए लोगों को ही प्रवेश दिया गया। पुलिस बल की मौजूदगी के साथ प्रशासन ने सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की थी।

किन-किन पार्षदों ने लिया हिस्सा
चुनाव में कुल 20 पार्षदों ने भाग लिया। इनमें से 12 पार्षद समय पर पहुंचे जिनमें प्रमुख नाम हैं – रीमा चौहान, रुचि कौशिक, रिपु शर्मा, मनोज, दिनेश यादव, परवीन, बालकिशन राजू, ज्योति वर्मा, संगीता, दयाराम, सुमन कुमारी आदि।

गुटबाज़ी भी सामने आई
इस चुनाव से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव और उनके करीबियों ने दूरी बनाए रखी। वहीं, कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह गुट के पार्षद सक्रिय नजर आए और अंततः जीत इन्हीं के पक्ष में गई।

निर्दलीय बनाम भाजपा गुट की टक्कर
चुनाव में एक ओर निर्दलीय उम्मीदवार था, जबकि दूसरा उम्मीदवार भाजपा गुट से ताल्लुक रखता था। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थन को पक्का करने के लिए लंबे समय से प्रचार किया।

More From Author

हेलमेट नहीं पहना तो होगी रेटिंग डाउन? ग्राहकों को मिलेगा नया अधिकार!

गुरुग्राम के इन इलाकों में सीलिंग का खतरा! सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *