मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो चौक का ट्रैफिक जाम अब होगा खत्म… लेकिन कैसे?

गुरुग्राम शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो चौक पर अंडरपास बनाने जा रहा है। करीब 80 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के प्रस्ताव को 10 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

शहर का सबसे व्यस्त जंक्शन

सेक्टर 27, 29, 43 और 44 को जोड़ने वाला यह चौक गैलेरिया मार्केट, सेक्टर-29 के रेस्टोरेंट हब और मेट्रो कनेक्टिविटी के कारण हमेशा भारी ट्रैफिक से जूझता है।
एक सर्वे के अनुसार पीक ऑवर में यहां लगभग 9,200 वाहन (PCU) गुजरते हैं। साथ ही एक और मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी जल्द शुरू होने वाला है, जिससे यहां ट्रैफिक प्रेशर और बढ़ने की संभावना है।

जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास योजना को बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

सड़क पर बढ़ेगी स्पीड

GMDA की Comprehensive Mobility Management Plan के मुताबिक शहर की लगभग आधी सड़कें आज भी 30 km/h से कम स्पीड पर चल रही हैं।
इस चौक को उन महत्वपूर्ण बिंदुओं में शामिल किया गया है जहाँ लेवल-सेपरेशन (अंडरपास/फ्लाईओवर) की तुरन्त जरूरत है।

दो साल में पूरी होगी परियोजना

अंडरपास तैयार होने के बाद इफ्को चौक, गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन, फरीदाबाद, एनएच-48 और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी।
साथ ही लोकल सेक्टरों और मेट्रो नेटवर्क से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 24 महीनों में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य है।

शहर में और भी चल रहे हैं ऐसे प्रोजेक्ट

जीएमडीए अतुल कटारिया चौक, महावीर चौक और बसई चौक पर पहले ही ट्रैफिक सुधार परियोजनाएं पूरी कर चुका है।
इसके अलावा बख्तावर चौक, अंबेडकर चौक और दादी सती चौक पर भी फ्लाईओवर/ग्रेड सेपरेटर की योजनाएं आगे बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों की उम्मीदें बढ़ीं


सुशांत लोक-1 RWA अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा—

योजना अच्छी है, लेकिन इस बार सही डिजाइन और प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी है। पहले बना फ्लाईओवर ज्यादा मददगार साबित नहीं हुआ था। नया अंडरपास यात्रियों को निश्चित तौर पर राहत देगा।

More From Author

इंडियाबुल्स सोसाइटी में अचानक लगी आग…फ्लैट में सब कुछ जलकर राख

लाल किला ब्लास्ट की गुत्थी में गुरुग्राम कनेक्शन… i-20 कार के नाम ने बढ़ाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *