अब यहां भी होगी फिल्म सिटी! विधायक ने की सीएम से अपील

पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर पटौदी में फिल्म सिटी बनाने की मांग रखी है। सरकार प्रदेश में दो स्थानों पर फिल्म सिटी विकसित करने की योजना बना रही है। पहले चरण में पंचकूला के समीप सौ एकड़ भूमि चिह्नित की जा चुकी है, जबकि दूसरे चरण में गुरुग्राम जिले में फिल्म सिटी निर्माण का प्रस्ताव है।

विधायक बिमला चौधरी ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि गुरुग्राम जिले में फिल्म सिटी के लिए पटौदी क्षेत्र सबसे उपयुक्त रहेगा। उन्होंने कहा कि पटौदी के कई गांवों में बड़ी भूमि उपलब्ध है, जो इस परियोजना के लिए आदर्श साबित हो सकती है।

बिमला चौधरी ने यह भी बताया कि पटौदी का फिल्म जगत से गहरा नाता रहा है। पटौदी रॉयल फैमिली से संबंध रखने वाली अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, अभिनेता सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सोहा अली खान, सारा अली खान और अमृता सिंह जैसी हस्तियां इसी क्षेत्र से जुड़ी हैं।

इसके अलावा, पटौदी में कई हिंदी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों एवं धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी है। यहां बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हुई है।
प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव भी गुरुग्राम से संबंध रखते हैं, जो इस क्षेत्र की फिल्म इंडस्ट्री से नजदीकी को और मजबूत बनाता है।

पटौदी की कनेक्टिविटी भी इस परियोजना को सहयोगी बनाती है। यहां से दिल्ली-जयपुर हाईवे, गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे, केएमपी एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख मार्ग गुज़रते हैं। इसके अलावा, एयरपोर्ट तक सुगम पहुंच से यह स्थान फिल्म सिटी के लिए आदर्श बन जाता है।

More From Author

पार्षद अब कूड़ा उठवाएंगे? नगर निगम के नए आदेश ने बढ़ाई हलचल

गुरुग्राम में बजे आपदा के सायरन…आखिर ऐसा क्यों हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *