प्रॉपर्टी टैक्स बचाने का मौका आपके फोन पर – मगर सिर्फ एक बार !

नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने शहरवासियों के लिए एक नई और तकनीकी सुविधा शुरू की है। अब प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे कि टैक्स की बकाया राशि, भुगतान की अंतिम तिथि, उपलब्ध छूट और भुगतान के विकल्प – यह सब कॉल और मैसेज के माध्यम से सीधे नागरिकों के मोबाइल तक पहुंचाई जाएंगी।

यह सेवा चैटबॉट तकनीक के माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे लाखों प्रॉपर्टी मालिकों को घर बैठे जानकारी मिल सकेगी और उन्हें टैक्स समय पर भरने में आसानी होगी।

कॉल और मैसेज आएंगे इस आधिकारिक नंबर से
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त यश जालुका ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया निगम द्वारा आधिकारिक रूप से शुरू की गई है। कॉल और मैसेज नंबर 01414324817 से भेजे जाएँगे।

नागरिकों से अपील
अतिरिक्त निगमायुक्त ने यह भी कहा कि नागरिक इस नई प्रणाली पर भरोसा रखें। यह एक सरकारी और स्वीकृत सेवा है, जिसका उद्देश्य टैक्स संग्रह प्रणाली को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाना है।

उन्होंने सभी से अपील की कि वे कॉल और मैसेज को नजरअंदाज न करें और समय पर टैक्स का भुगतान कर पेनल्टी से बचें।

संदेह होने पर यहाँ करें संपर्क
यदि किसी नागरिक को भेजे गए मैसेज या कॉल की सत्यता को लेकर संदेह हो, तो वह नगर निगम की हेल्पलाइन 18001801817 पर संपर्क कर सकता है और जानकारी की पुष्टि कर सकता है।

More From Author

गुड़गांव से गुजरने वाली ट्रेनों में कोच बढ़े, यात्रियों को जुलाई में राहत

सरकारी मदद या फर्जीवाड़ा? गुरुग्राम में पीड़िता की सतर्कता ने खोली बड़ी साजिश!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *