गुरुवार दोपहर गुरुग्राम शहर एक दिल दहला देने वाली वारदात से हिल गया, जहां सेक्टर-** (स्थान अपडेट करें) में रहने वाली 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि राधिका के पिता ने ही अपनी बेटी को तीन गोलियां मार दीं।

अकेले थे घर में, तीन गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे राधिका के घर से तीन गोली चलने की आवाज आई। जब पड़ोसी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि राधिका खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी और उनके पिता पास में ही बैठे थे।

राधिका को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रील बनाने पर नाराज थे पिता, पुलिस कर रही है जांच
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थीं, जिससे उनके पिता खफा रहते थे। इस मुद्दे पर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। राधिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थीं। स्थानीय स्तर पर उन्हें युवाओं के लिए रोल मॉडल माना जाता था।
