गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के घोषगढ़ गांव में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना में सरपंच पति राजेश पर गांव के ही चार युवकों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए, और उनके सिर में छह टांके लगे।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी आशिफ, भारत भूषण और दो अन्य युवकों ने यह हमला किया। घटना का कारण आशिफ द्वारा बिना नंबर प्लेट और साइलेंसर की बाइक चलाना था, जिसका राजेश ने कुछ दिन पहले गांव वालों के साथ मिलकर विरोध किया था। इसके बाद आशिफ ने बाइक चलाना बंद कर दिया था।
बुधवार को राजेश की चाची के निधन के कारण उनका परिवार बाहर बैठा था। रात 9 बजे आशिफ उसी बाइक के साथ दो अन्य युवकों के साथ गांव में आया, जिसका राजेश ने फिर विरोध किया। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए।
रात में हुआ हमला
रात करीब 11:30 बजे आरोपियों ने लाइट की टंकी का फ्यूज काट दिया और राजेश के घर का गेट खुलवाया। वे लोहे की रॉड, डंडे और पंच जैसे हथियारों के साथ आए और राजेश पर हमला कर दिया। शोर सुनकर राजेश की पत्नी बीच-बचाव के लिए आई, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
आरोपियों ने राजेश की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और पड़ोसियों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में राजेश के सिर में गंभीर चोट आई, और उन्हें छह टांके लगाए गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। राजेश ने जमालपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।