गुरुग्राम, 26 जून – सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लॉ के छात्र हर्ष की मौत हो गई, जबकि उसका साथी अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक सड़क किनारे चंचल ढाबे के पास खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोडा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार, कार चला रहा युवक गुरुग्राम के नूरपुर बोहड़ा कलां का निवासी मोहित है, जो एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। हादसे के समय वह सेक्टर-14 स्थित अपने पीजी लौट रहा था।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
पुलिस पूछताछ में मोहित ने बताया कि वह पूरी रात कंपनी में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था, तभी उसे नींद की झपकी आ गई। इस कारण उसका नियंत्रण खो गया और कार ने हर्ष और अभिषेक को टक्कर मार दी।
एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
हादसे में ओमनगर निवासी हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। अभिषेक का इलाज फिलहाल दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
आरोपी को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ा
सेक्टर-37 थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी को जांच में शामिल करते हुए नियमानुसार जमानत पर छोड़ दिया गया है। जल्द ही अदालत में चालान पेश किया जाएगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।