गुरुग्राम पुलिस ने ठक-ठक गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये चोर सुनसान जगहों पर खड़ी कारों के शीशे गुलेल से तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
पुलिस ने तीन आरोपियों, सूर्या स्वामी, रोमित उर्फ जोनी और करण, को गिरफ्तार किया है। तीनों दिल्ली के अंबेडकर नगर के निवासी हैं। 30 अप्रैल को डीएलएफ फेज 1 थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर अपराध शाखा सेक्टर 43 की टीम ने इन्हें धर दबोचा। शिकायत में बताया गया था कि अज्ञात चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, पर्स और अन्य सामान चुरा लिया।
पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया: “आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में 24 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सूर्या स्वामी पर दिल्ली में चोरी के दो अन्य मामले भी दर्ज हैं।”
ठक-ठक गैंग का कार्य-प्रणाली
पुलिस के अनुसार, यह गैंग सुनसान जगहों पर खड़ी कारों की रेकी करता था। इसके बाद गुलेल और लोहे की गोलियों की मदद से कार के शीशे तोड़कर बैग, लैपटॉप, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लेते थे। चोरी के बाद ये तुरंत फरार हो जाते थे।
बरामद सामान
- एक स्कूटी
- एक लैपटॉप और चार्जर
- गुलेल और लोहे की गोलियां
- 6 क्रेडिट और डेबिट कार्ड
गुरुग्राम पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित वारदातों व गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और कीमती सामान कार में न छोड़ें।