नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम के अधिकारियों और पार्षदों को एक टीम के रूप में मिलकर काम करना होगा। इससे निगम क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। सोमवार को मेयर ने वार्ड 7 के पार्षद कंवर पाल, वार्ड 8 के पार्षद भूपेंद्र और वार्ड 9 की पार्षद ज्योति वर्मा के साथ बैठक की। इस दौरान तीनों वार्डों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइट, जोहड़ों की सफाई और नालियों की समस्याओं को उजागर किया। मेयर ने अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि इन गांवों में अधिकतर कार्यों के टेंडर तैयार हो चुके हैं और अप्रूवल मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मेयर ने विशेष रूप से गांवों अलियर ढाणा, बांस हरिया, बांस कुसला, सहरावन, कुकड़ौला, कासन, खोह और फाजिलवास में जोहड़ों का सौंदर्यीकरण, कम्युनिटी सेंटर, फूड पंडाल, श्मशान घाट का जीर्णोद्धार और पानी के पाइप बदलने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। इसके साथ ही मानसून से पहले सीवर की सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और नए बोरवैल लगाने के कार्यों को भी प्राथमिक सूची में शामिल किया गया।
बैठक में एक्सईएन अजय निराला, एसडीओ अनिल मलिक, एसडीओ अमन राठी और एसओ एमएस सोढ़ी उपस्थित थे।