सोहना में ब्रेक फेल होने से ट्रक दो दुकानों में घुसा, खेलते बच्चों ने समय रहते देखकर साइड में हट बचाई जान

गुरुग्राम के सोहना में तावड़ू घाटी के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें टाइलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दो दुकानों में जा घुसा। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी से आ रहा ट्रक घाटी से उतरते समय थाने के समीप मोड़ पर एक मारुति कार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया। ट्रक चालक राजू ने बताया कि ब्रेक फेल होने के साथ-साथ स्टेयरिंग भी जाम हो गया, जिसके कारण वह ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका।


हादसे के समय कुछ बच्चे दुकानों के सामने खेल रहे थे, लेकिन ट्रक को देखकर वे तुरंत साइड में हट गए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। रात का समय होने के कारण दुकानों में कोई मौजूद नहीं था। प्रभावित दुकानों में से एक खाली थी, जबकि दूसरी एक परचून की दुकान थी।

परचून दुकान के मालिक अभय सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और दुकान में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल भी एक ट्रक उनकी दुकान में घुस गया था। इस हादसे में ट्रक भी करीब 40 डिग्री तक क्षतिग्रस्त हो गया।

नगर परिषद के ठेकेदार के अनुसार, हादसे में नवनिर्मित नाला भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों के रखरखाव पर सवाल उठाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है।

More From Author

हरियाणा ग्रुप-डी भर्ती, डीएससी और ओएससी के लिए आरक्षण लागू

कैसे हुई पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *