शहर के पॉश और ट्रैफिक से भरे सेक्टर 15 पार्ट-2 में दिन-दहाड़े हुई एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात ने लोगों को सदमे में डाल दिया है। एक लाल रंग की अपाचे बाइक महज 30 सेकेंड में चोरी हो गई—और यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर एक टीम की तरह काम करते हैं। एक चोर बाइक का लॉक तोड़ता है, जबकि दूसरा सड़क पर नजर बनाए रखता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोर बिना चाबी के ही बाइक स्टार्ट करता है और मौके से फरार हो जाता है।
पॉश एरिया में भी सुरक्षित नहीं गाड़ियां?
सेक्टर 15 पार्ट-2 को गुरुग्राम के सुरक्षित और रिहायशी इलाकों में गिना जाता है। लेकिन जिस तरह भीड़-भाड़ और ट्रैफिक वाले इलाके में इतनी आसानी से चोरी की घटना हुई, वह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
इस वारदात से एक बड़ा सवाल यह उठता है—
“जब पॉश इलाके में भी बाइक चोरी हो सकती है, तो बाकी शहर में सुरक्षा की क्या गारंटी है?”
वाहन मालिक रहें सावधान
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो किसी भी समय और किसी भी इलाके में वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते। ऐसे में जरूरी है कि वाहन मालिक एडवांस सिक्योरिटी गैजेट्स जैसे GPS ट्रैकर, डिस्क लॉक, अलार्म सिस्टम आदि का इस्तेमाल करें।
पुलिस को भी गंभीरता दिखाने की ज़रूरत
स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी करे और ऐसे हाई-सिक्योरिटी इलाकों में नियमित गश्त बढ़ाए।
